Tanzanian national arrested with heroin worth Rs 20 crore in Kerala

एयरपोर्ट पर एक विदेश यात्री के खुफिया बैग में मिले 20 करोड़ का ये समान, मचा हड़कंप

केरल में 20 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ तंजानियाई नागरिक गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : May 29, 2022/12:31 am IST

कोच्चि (केरल),  अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शनिवार को एक तंजानियाई नागरिक के पास से दो किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। मादक पदार्थ की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़ें: ‘2023 में छत्तीसगढ़ में बनेगी भाजपा की सरकार’ कार्यसमिति की बैठक के बाद पूर्व सीएम रमन सिंह ने कही ये बात

राजस्व निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ ट्रॉली बैग के एक खुफिया पैकेट में छुपाकर रखा गया था।

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस की ​शिकायत के बाद रद्द हुआ नगर निगम का आरक्षण, नहीं किया गया था रोटेशनल आरक्षण का पालन

उन्होंने बताया कि केप टाउन से आए मोहम्मद अली कुयाम्नो को हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया गया। डीआरआई ने 2,884 ग्राम (2.884 किलोग्राम) हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत 20.18 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी कई बड़ी सौगातें

 
Flowers