चमक गई टैक्सी ड्राइवर की किस्मत, 300 के टिकट पर लगी 12 करोड़ की लॉटरी
Taxi Diver Luck Shines, 12 Crore Lottery On 300 Tickets
तिरूवंतपुरमः केरल में एक टैक्सी ड्राइवरकी किस्मत उस वक्त चमक गई, जब राज्य सरकार की ओर स्थापित थिरुवोनम बम्पर लॉटरी उनके नाम पर लग गई। एर्नाकुलम जिले के एक 58 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक को राज्य सरकार द्वारा स्थापित 12 करोड़ रुपये की थिरुवोनम बम्पर लॉटरी का विजेता घोषित किया गया। पूरी प्रोसेस होने के बाद टैक्सी डाइवर 7.4 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
read more : 28 साल की इस एक्ट्रेस को दो महीने से सेक्स टॉय और अंडरगारमेंट भेज रहा एक शख्स, तलाश में जुटी मुंबई पुलिस
दरअसल, टैक्सी ड्राइवर ने एक लकी सेंटर से इस लाटरी के लिए टिकट खरीदी थी। इसके टिकट के लिए उन्होनें 300 की रकम चुकाई थी। इसके बाद रविवार को जब राज्य सरकार के दो मंत्रियों की देखरेख में तिरुवनंतपुरम में ड्रा के दौरान टीवी स्क्रीन पर टिकट नंबर फ्लैश हुआ। तब उन्हें लाटरी जीतने की बात का पता चला। इसके बाद उन्होनें बैंक में जाकर टिकट जमा कराया।
read more : गणेश प्रतिमाओं को ट्रकों से तालाब में फेंकने पर नौ कर्मी बर्खास्त, FIR भी दर्ज
राज्य सरकार के लॉटरी विभाग ने कहा कि उसने इस साल थिरुवोनम बम्पर लॉटरी के लिए 54 लाख टिकट छापे थे, जो सभी बिक गए। विभाग ने पिछले साल के मुकाबले 10 लाख टिकट ज्यादा छापे थे। इस साल बंपर से 126 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।

Facebook



