तेदेपा ने एनटीआर की एआई से विकसित आवाज में आमंत्रण वीडियो जारी किया

तेदेपा ने एनटीआर की एआई से विकसित आवाज में आमंत्रण वीडियो जारी किया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 08:29 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 08:29 PM IST

विजयवाड़ा, 27 मई (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने कडप्पा जिले में अपने वार्षिक सम्मेलन के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के जरिये एक निमंत्रण वीडियो बनाया है, जिसमें पार्टी के संस्थापक एन टी रामा राव (एनटीआर) की आवाज को डिजिटल तरीके से तैयार किया गया है।

सोमवार देर रात जारी किए गए इस वीडियो में तेदेपा के दिग्गज नेता एनटीआर की आवाज 27 से 29 मई तक कडप्पा जिले में आयोजित महानाडु में आने का निमंत्रण देते सुनी जा सकती है।

इस वीडियो में एनटीआर की आवाज में कहा गया है, ‘‘ मेरे प्यारे तेलुगु बहनों और भाइयो… मैं आपको कडप्पा में महानाडु समारोह में हृदय से आमंत्रित करता हूं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव

वैभव