गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खोले गए चाय के स्टॉल का संचालन ट्रांसजेंडर के हाथ में

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर खोले गए चाय के स्टॉल का संचालन ट्रांसजेंडर के हाथ में

  •  
  • Publish Date - March 11, 2023 / 03:54 PM IST,
    Updated On - March 11, 2023 / 03:54 PM IST

गुवाहाटी, 11 मार्च (भाषा) भारतीय रेलवे ने असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर चाय का ऐसा स्टॉल खोला है, जिसका संचालन और प्रबंधन पूरी तरह से ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य करते हैं।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनईएफआर) के प्रवक्ता सब्यसाची डे ने कहा कि ‘ट्रांस टी स्टॉल’ खोलने का विचार एनईएफआर का है और इस पहल को लागू भी इसी ने किया है।

उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए एनईएफआर ने ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन का सहयोग लिया है।

गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मौजूद ‘ट्रांस टी स्टॉल’ का उद्घाटन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता ने शुक्रवार को किया।

गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह देश में किसी भी सरकारी संगठन की इस तरह की पहली पहल है।

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की योजना क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर इस तरह के और चाय के स्टॉल खोलने की है।

असम ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड की एसोसिएट उपाध्यक्ष स्वाति बिधान बरूआ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत और ट्रांसजेंडर लोगों का पुनर्वास किया जाएगा।

भाषा

नोमान सुरेश

सुरेश