Rukkus at Ujjain's Mahakaleshwar Temple:
जालोर । कहने को तो आज हम 21वी सदी में जी रहे है। जहां सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं। लेकिन आज भी समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो घृणित मानसिकता और छुआ-छूत,जात-पात के जाल में फंसे हुए हैं। जिनके कोप का भाजन मासूम लोगों को भुगतना पड़ता हैं। राजस्थान के जालोर में एक ऐसी ही नीची सोच रखने वाले एक टीचर ने छात्र को पीट पीट कर मार डाला।उस छात्र कि गलती बस इतनी थी कि वह एक दलित था।
दलित छात्र को स्कूल में मटके से पानी पीने की कीमत अपनी जान लेकर चुकानी पड़ी। शिक्षक ने लड़के को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी जान चली गई। स्कूल में मटके से पानी पीने पर टीचर ने लड़के को बेरहमी से पीटा। उसे इलाज के लिए गुजरात रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के संबंध में थाना सायला में मामला दर्ज कर मामले की जांच सीओ जालोर कर रहे हैं।