Exam से पहले Whatsapp पर वायरल हो गया TET का पेपर, मेरठ STF ने 3 को दबोचा, रद्द किया परीक्षा
प्रदेशभर में होनी वाली दोनों पारियों की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय इसकी जानकारी दी है।
TET paper viral on whatsapp : मेरठ। UP शिक्षक पात्रता परीक्षा लीक हो गया है। तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर में होनी वाली दोनों पारियों की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: कॉलेज का प्रोफेसर चलाता है सेक्स रैकेट, कई छात्राओं से कर चुका है रेप, छात्रा का बड़ा आरोप
जानकारी के अुनसार UP शिक्षक पात्रता परीक्षा से पहले ही पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर में व्हाट्सएप ग्रुप में TET पेपर तेजी से वायरल हो रहा था। इसकी भनक लगते ही हरकत में मेरठ STF की टीम ने तीन लोगों को दबोचा। अभी तीनों से पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर CM ने बुलाई बैठक, रविवार दोपहर 12 बजे CM हाउस में होगी बैठक
बता दें कि UP शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आज 2554 केंद्रों पर प्रस्तावित था। लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गई। जानकारी के अनुसार पहली में 12,91,628 और दूसरी पाली में 8,73,553 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे। वहीं अब पेपर लीक होने के बाद दोनों पालियों की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। एसटीएफ की टीम मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: सियासत का बदलावपुर! हबीबगंज के बाद अब मिंटो हॉल का बदला जाएगा नाम, कांग्रेस ने मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप
इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

Facebook



