Rape News : शिक्षक ने छात्रा के साथ किया ये गंदा काम, गर्भवती होते ही बिगड़ी तबीयत, मामला जान परिजनों के उड़े होश
Teacher had sex with college student: जैसे ही युवती के गर्भवती होने की खबर परिजनों को लगी उन्होंने तत्काल पुलिस में मामला दर्ज कराया।
Sex racket busted in Agra
Teacher had sex with college student : बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती कर दिया। जिसके बाद छात्रा ने गर्भवती की बात शिक्षक को बताई तो युवक ने गर्भपात करवाने की कोशिश भी की। शिक्षक ने पहले गर्भवती युवती को दवाई देने की कोशिश की। मामला ज्यादा बढ़ने पर युवती की अचानक तबीयत खराब हुई। जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जांच के बाद परिजनों को युवती के गर्भवती होने की जानकारी लगी।
read more : Navratri 2023 : अगर आप भी रख रहे हैं नवरात्रि का व्रत, इन फलाहारी व्यंजनों का करें सेवन
Teacher had sex with college student : जैसे ही युवती के गर्भवती होने की खबर परिजनों को लगी उन्होंने तत्काल पुलिस में मामला दर्ज कराया। हालांकि आरोपी शिक्षक मौके से फरार हो गया। हैरान कर देने वाला यह मामला बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने बताया कि पीडित 19 वर्षीय है और वह कॉलेज में पढ़ती है। इस दौरान पीड़िता ने बताया कि वह 2 महीने पहले एक प्राइमरी स्कूल के सामने से गुजर रही थी।
इस बीच टीचर बालाराम ने उसे स्कूल के अंदर बुलाया। लेकिन वह वहां नहीं गई। इस दौरान टीचर उसे बार-बार बुलाने का प्रयास करने लगा। बाद में वह स्कूल के ऑफिस में गई। जहां आरोपी टीचर ने उसके साथ दो बार रेप किया। बाद में जब आरोपी टीचर को युवती के गर्भवती होने की सूचना मिली तो, उसने गत 28 सितंबर को पीड़िता पर गर्भपात करवाने के लिए दबाव बनाया और दवाइयां दी।

Facebook



