गुरुग्राम में दोस्त को बचाने के दौरान तालाब में डूबा किशोर, मौत

गुरुग्राम में दोस्त को बचाने के दौरान तालाब में डूबा किशोर, मौत

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 12:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

गुरुग्राम, 20 अगस्त (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को एक दोस्त को बचाने की कोशिश में 16 वर्षीय एक किशोर तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतक सोनू और चार अन्य लड़के – यश, अंकित, वंश और उसका भाई – दोपहर के समय समसपुर गांव के तालाब में नहाने गए थे।

पुलिस के मुताबिक, जैसे ही सोनू ने चार लड़कों में से एक को डूबते हुए देखा, उसने उसे बचाने की कोशिश की और इस दौरान वह खुद डूब गया। पुलिस ने कहा कि बाकी चारों लड़के तैरकर सुरक्षित निकल आए।

सेक्टर-50 थाने के प्रभारी राजेश कुमार ने कहा, ‘‘हमने शव को मुर्दाघर में रखवा दिया है और पोस्टमॉर्टम के बाद कल (रविवार) शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल