हैदराबाद, तीन अप्रैल (भाषा) तेलंगाना में नागरकुरनूल जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज के तीन छात्रों को प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्र की रैगिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को रैगिंग रोधी समिति की बैठक के बाद तीन वरिष्ठ छात्रों (एक तृतीय वर्ष का और दो द्वितीय वर्ष) के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई।
कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि रैगिंग रोधी समिति ने तीनों छात्रों पर जुर्माना लगाया है, उन्हें कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया है तथा एक से तीन महीने के लिए छात्रावास से निष्कासित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कनिष्ठ छात्र ने उन पर 25 मार्च को संस्थान के छात्रावास के कमरे में रैगिंग करने का आरोप लगाया था।
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्र ने दावा किया कि उसके वरिष्ठों ने उसे ‘अपमानित’ किया।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र