तेलंगाना भाजपा प्रमुख- हैदराबाद के व्यक्ति का ऑस्ट्रेलिया गोलीबारी में शामिल होना भारत का ‘अपमान’

तेलंगाना भाजपा प्रमुख- हैदराबाद के व्यक्ति का ऑस्ट्रेलिया गोलीबारी में शामिल होना भारत का 'अपमान'

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 04:23 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 04:23 PM IST

हैदराबाद, 17 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना भाजपा प्रमुख एन रामचंद्र राव ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्र तट पर हाल ही में हुई सामूहिक गोलीबारी में हैदराबाद के एक व्यक्ति की संलिप्तता न केवल भारत के लिए ‘अपमान’ है, बल्कि एक गंभीर सुरक्षा चिंता का विषय भी है।

तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच पर हाल ही में हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत के संदिग्धों में से एक साजिद अकरम मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है।

भाजपा नेता ने तेलंगाना पुलिस से उन परिस्थितियों की जांच करने का आग्रह किया जिनके तहत अकरम ने भारत छोड़ा और ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद उसने किन लोगों से संपर्क बनाए रखा।

राव ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘ऑस्ट्रेलिया में हुये आतंकी हमले से हैदराबाद का संबंध, हालांकि हमारे लिए अपमानजनक है, लेकिन यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय है। तेलंगाना पुलिस को अब जांच करनी चाहिए और उन परिस्थितियों तथा स्थितियों का भी गहराई से पता लगाना चाहिए जिसके कारण अकरम ने भारत छोड़ा था।’

उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना ‘एक खतरनाक प्रवृत्ति को दर्शाती है’ जिससे देश और हैदराबाद की छवि धूमिल होने का खतरा है।

राव ने कहा कि आरोपी के पारिवारिक इतिहास को जानने के लिए शायद पुलिस जांच की भी आवश्यकता हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से इसमें शामिल लोग भारत से हैं और वह भी हैदराबाद से। मेरा मानना है कि भले ही वे 27 साल पहले वहां से चले गए हों, लेकिन अब भी वहां आईएसआई और आईएसआईएस के कई स्लीपर सेल मौजूद हैं।’

तेलंगाना पुलिस ने बताया था कि साजिद अकरम (50) मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है। उसने हैदराबाद से बीकॉम की डिग्री पूरी की और लगभग 27 साल पहले, नवंबर 1998 को रोजगार की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चला गया था।

अकरम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके पास उस समय तक भारतीय पासपोर्ट था।

ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट ने मंगलवार को कहा कि यह गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकवादी हमला’ था।

भाषा तान्या रंजन

रंजन