तेलंगाना सीआईडी ​​ने 792 करोड़ रुपये के निवेश घोटाले में फाल्कन कंपनी के एमडी को गिरफ्तार किया

तेलंगाना सीआईडी ​​ने 792 करोड़ रुपये के निवेश घोटाले में फाल्कन कंपनी के एमडी को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 08:39 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 08:39 PM IST

हैदराबाद, छह जनवरी (भाषा) तेलंगाना अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने 4,000 से अधिक लोगों से 792 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में ‘फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग’ के प्रबंध निदेशक (एमडी) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस मामले में कंपनी के एमडी मुख्य आरोपी हैं।

सीआईडी ​​की अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) चारू सिन्हा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह मामला ‘फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग’ ब्रांड नाम से संचालित ‘मेसर्स कैपिटल प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी द्वारा अनधिकृत रूप से जमा राशि एकत्र करने से संबंधित है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी ‘फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग’ के एमडी अमरदीप कुमार को लुक आउट सर्कुलर के तहत ईरान से लौटने के बाद मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया और उन्हें हैदराबाद लाया जा रहा है।’’

एडीजी ने कहा कि इस मामले में फर्जी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए उच्च ब्याज दरों का लालच देकर जमाकर्ताओं को रकम जमा करने के लिए प्रेरित किया था।

अधिकारी ने बताया कि कुल मिलाकर 7,056 जमाकर्ताओं से लगभग 4,215 करोड़ रुपये एकत्र किए गए, जिनमें से 4,065 पीड़ित 792 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हुए।

पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर, साइबराबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और तेलंगाना राज्य वित्तीय प्रतिष्ठान जमाकर्ताओं के संरक्षण अधिनियम, 1999 के तहत मामले दर्ज किए गए। बाद में यह मामला तेलंगाना के सीआईडी ​​को स्थानांतरित कर दिया गया।

इस मामले में अब तक निदेशकों, अधिकारियों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश

अविनाश