Telangana CM K Chandrashekhar Rao pays tribute to Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh yadav Funeral: सैफई पहुंचे तेलंगाना के CM के चंद्रशेखर राव, मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि, देखें वीडियो 

Mulayam Singh Funeral: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। सभी लोग नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : October 12, 2022/12:02 am IST

हैदराबाद। Mulayam Singh Funeral: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। सभी लोग नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव पहुंचे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : जनरल स्टोर पर बिकेगी बीयर, हिंदू संगठनों ने फैसले का किया विरोध, कही ये बड़ी बात 

राव ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्यों को सांत्वना दी। चंद्रशेखर राव ने पहले अपने शोक संदेश में कहा कि मुलायम सिंह यादव जो एक धर्मनिरपेक्षतावादी थे। प्रसिद्ध समाजवादी नेताओं जिनमें राम मनोहर लोहिया और प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी राज नारायण जैसे महान नेताओं की प्रेरणा से राजनीति में आए। केसीआर के साथ मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव, सांसद जोगीनापल्ली संतोष कुमार, एमएलसी के कविता, रावुला श्रवण कुमार रेड्डी और अन्य लोग मौजूद रहे।

read more : चुनाव आयोग ने किया साफ, शिवसेना के शिंदे गुट को मिला ये चुनाव चिन्ह 

लाइन में लगकर दी श्रद्धाजंलि

पूर्व रक्षामंत्री और धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे । सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ पड़े। लोगों में एक-दूसरे को धकेलकर आगे बढ़ने की होड़ मची रही। मंच पर सांसद से लेकर विधायक और यहां तक कि बड़े नेता भी लाइन में लगे रहे। दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री असीम अरुण, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, देवेंद्र सिंह भोले, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी लाइन में लगकर ही मंच श्रद्धाजंलि अर्पित की।

read more : सभी अस्पतालों को 10-15 फीसदी बिस्तर डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश जारी, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला 

राजकीय सम्मान के साथ नेताजी का अंतिम संस्कार

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि दी।