बीआरएस बैठक से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय नेताओं के साथ यदाद्री मंदिर गये

बीआरएस बैठक से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय नेताओं के साथ यदाद्री मंदिर गये

  •  
  • Publish Date - January 18, 2023 / 03:48 PM IST,
    Updated On - January 18, 2023 / 03:48 PM IST

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को खम्मम शहर में होने वाली बैठक से पहले यदाद्री में स्थित भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के मंदिर जा कर पूजा की।

राव सरकार ने इस मंदिर का बड़े पैमाने पर जीर्णोद्धार किया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और भाकपा महासचिव डी राजा भी यदाद्री पहुंचे हैं। हालांकि, पार्टी सूत्रों के मुताबिक वे ‘दर्शन’ के लिए मंदिर नहीं गए।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री राव के साथ केजरीवाल, मान और यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना की।

इससे पहले राव ने केजरीवाल, मान, विजयन, यादव और राजा के लिए प्रगति भवन स्थित उनके कैंप कार्यालय सह आधिकारिक आवास पर जलपान की मेजबानी की थी।

भाषा साजन

साजन मनीषा

मनीषा