तेलंगाना कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

तेलंगाना कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 08:11 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 08:11 PM IST

हैदराबाद, 18 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की तेलंगाना इकाई ने केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर प्रतिशोध की राजनीति करने के खिलाफ बृहस्पतिवार को राज्य में कई स्थानों पर प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष बी. महेश कुमार गौड़, तेलंगाना में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की पार्टी मामलों की प्रभारी मीनाक्षी नटराजन तथा पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस मुख्यालय गांधी भवन से भाजपा कार्यालय तक मार्च निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने हालांकि उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।

गौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि केंद्र की राजग सरकार झूठे मामले दर्ज कर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान कर रही है।

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोप-पत्र को अदालत ने खारिज कर दिया है।

राजग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करीमनगर, संगारेड्डी कस्बे और अन्य स्थानों पर भी किये गये।

भाषा

प्रचेता देवेंद्र

देवेंद्र