तेलंगाना ने रात का कर्फ्यू आठ मई तक बढ़ाया

तेलंगाना ने रात का कर्फ्यू आठ मई तक बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

हैदराबाद, 30 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को रात का कर्फ्यू (रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक) आठ मई तक बढ़ा दिया। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

राज्य सरकार ने इससे पहले कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 20 अप्रैल से 1 मई (सुबह पांच बजे) तक पाबंदी लगायी थी।

सरकार ने रात के कर्फ्यू के मद्देनजर फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का भी आदेश जारी किया।

कर्फ्यू की अवधि के दौरान सभी कार्यालय, कंपनियां, दुकानें, प्रतिष्ठान, रेस्तरां आदि 8 बजे बंद हो जाएंगे। इसमें अस्पतालों, डायग्नोस्टिक लैब, फार्मेसी और आवश्यक सेवाओं जैसे मीडिया, ई-कॉमर्स डिलीवरी और पेट्रोल पंप को इससे छूट दी गई है।

रात 9 बजे से सभी लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इसमें सरकारी अधिकारियों, चिकित्सा कर्मियों और हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, और बसों से आने जाने वालों को वैध टिकट दिखाने पर इससे छूट दी जाएगी।

राज्य के भीतर और एक राज्य से दूसरे राज्य में आने जाने या आवश्यक और गैर-आवश्यक सामानों के परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा और इस तरह की आवाजाही के लिए किसी अलग अनुमति या पास की आवश्यकता नहीं होगी।

ऑटो और टैक्सियों सहित सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को रात के कर्फ्यू की अवधि के दौरान छूट की श्रेणियों वाले लोगों के परिवहन के लिए निर्धारित समय के भीतर चलने की अनुमति होगी।

भाषा . अमित पवनेश

पवनेश