हैदराबाद, 16 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार ने शहर में कुछ सरकारी जमीनों पर कथित अतिक्रमण की जांच के आदेश दिए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सतर्कता विभाग और अन्य अधिकारियों द्वारा यह जांच की जाएगी।
इस बीच, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से निलंबित की गई विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एवं तेलंगाना जागृति की अध्यक्ष के. कविता ने जांच का श्रेय लेने का दावा किया।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा कि मेडचल जिले के दौरे के दौरान अतिक्रमण का मुद्दा उनके संज्ञान में आया, जिसे उन्होंने मीडिया में उजागर किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार द्वारा इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने और सतर्कता एवं राजस्व अधिकारियों से संयुक्त जांच करवाने के आदेश देने का स्वागत करते हैं।’’
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र