यहां के राज्यपाल का छलका दर्द, कहा- तीन साल से अपमान कर रही है सरकार

यहां के राज्यपाल का छलका दर्द, कहा- तीन साल से अपमान कर रही है सरकार! Telangana Governor Dr Tamilisai Soundararajan criticize CM KCR

यहां के राज्यपाल का छलका दर्द, कहा- तीन साल से अपमान कर रही है सरकार

Telangana Governor Dr Tamilisai Soundararajan

Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: September 8, 2022 5:03 pm IST

नईदिल्ली। Telangana Governor Dr Tamilisai Soundararajan तेलंगाना की गवर्नर डॉ तमिलिसाई सुंदराजनी ने टीआरएस सरकार अपमान और भेदभाव का आरोप लगाया है। 75वें स्वतंत्रता दिवस को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि राज्यपाल को झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान गवर्नर डॉ तमिलिसाई सुंदरराजनी राज्य सरकार पर जमकर आलोचना की। वहीं उन्होनें कहा कि तेलंगाना में आदिवासी देवी का मेला में जाने के लिए हमने हेलिकॉप्टर की मांग की थी, लेकिन जंगलों के अंदर सड़क से जाने के लिए मजबूर किया गया। 8 घंटे के बाद वहां तक पहुंचा गया।

Read More: 5G Service In India : JIO नहीं बल्कि यह कपंनी पहले शुरू करेगी 5G सर्विस, कपंनी के CEO ने कहीं ये बात 

Telangana Governor Dr Tamilisai Soundararajan सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार के तहत राज्यपाल के कार्यालय का अपमान किया गया है। वहां कई ऐसे मुद्दे थे, जो तेलंगाना से जुड़े थे। समस्याओं को सुलझाने के लिए आपके केंद्र सरकार से अच्छे संबंध क्यों नहीं हैं। हर राज्य की केंद्र सरकार मदद करती है, इसलिए अच्छे संबंध बनाने चाहिए। गृहमंत्री वहां थे लेकिन मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव नहीं।

 ⁠

Read More: ये दो IPS अधिकारी बनाए गए नए जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ति के SP, पुलिस विभाग ने जारी किए आदेश 

तेलंगाना की राज्यपाल ने आगे कहा कि मेरा इरादा केवल लोगों की मदद करना है और सब कुछ लोगों की सेवा के लिए है। केसीआर सरकार की आलोचना करते हुए सुंदरराजन ने कहा कि जब मेरे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एक शीर्ष निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल नहीं हो रहा है तो उनके कार्यालय को कम से कम हमें सूचित करना चाहिए। उचित प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।