हैदराबाद, 17 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना में बुधवार को ग्राम पंचायत चुनावों के अंतिम चरण में 85 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और मतगणना जारी है।
आयोग ने बताया कि 50,56,344 पात्र मतदाताओं में से 43,37,024 ने मतदान किया और मतदान प्रतिशत 85.77 रहा।
आयोग के मुताबिक, 28,410 वार्ड सदस्य सीट के लिए 3,752 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) महेश एम भागवत ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।”
अधिकारियों ने बताया कि सरपंच पदों के लिए 12,652 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा जबकि वार्ड सदस्य पदों के लिए 75,725 उम्मीदवार मैदान में थे।
इससे पहले दिन में, तेलंगाना के मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव, पुलिस महानिदेशक बी. शिवधर रेड्डी और राज्य निर्वाचन आयुक्त रानी कुमुदिनी ने आयोग कार्यालय में वेबकास्टिंग के माध्यम से तीसरे चरण की मतदान प्रक्रिया की समीक्षा की।
राव ने कहा कि वेबकास्टिंग तकनीक का व्यापक उपयोग कर भविष्य के चुनावों में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपाय किए जाएंगे।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि राज्यभर में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है।
पहले चरण में 11 दिसंबर को हुए मतदान में 84.28 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 14 दिसंबर को हुए दूसरे चरण के मतदान में 85.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र