हैदराबाद, नौ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौजूदा हालात के मद्देनजर तेलंगाना सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सातों दिन 24 घंटे सेवा प्रदान करने वाले नियंत्रण कक्ष की स्थापना की घोषणा की।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले राज्य के निवासियों को समय पर सहायता, सूचना और समर्थन प्रदान करने के लिए नयी दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।
नियंत्रण कक्ष से फोन नंबर के जरिये संपर्क किया जा सकता है।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप