आंध्र की प्रस्तावित पोलावरम-नल्लमाला सागर परियोजना के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा तेलंगाना

आंध्र की प्रस्तावित पोलावरम-नल्लमाला सागर परियोजना के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा तेलंगाना

आंध्र की प्रस्तावित पोलावरम-नल्लमाला सागर परियोजना के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा तेलंगाना
Modified Date: January 12, 2026 / 10:32 pm IST
Published Date: January 12, 2026 10:32 pm IST

हैदराबाद, 12 जनवरी (भाषा) तेलंगाना सरकार ने सोमवार को कहा कि वह विवादित पोलावरम-नल्लमाला सागर लिंक परियोजना के तहत बाढ़ के पानी को मोड़ने आंध्र प्रदेश के प्रस्ताव के विरूद्ध उच्चतम न्यायालय में एक दीवानी मुकदमा दायर करेगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कदम प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के मार्गदर्शन के ठीक बाद आया है। पीठ ने सलाह दी थी कि मामले को मूल रिट याचिका प्रारूप के बजाय एक मुकदमे के माध्यम से आगे बढ़ाया जाए, जिससे गोदावरी नदी पर अंतर-राज्यीय जल विवाद का अधिक व्यापक निपटारा सुनिश्चित हो सके।

आंध्र प्रदेश के मंत्री एन रामानायडू ने पहले कहा था कि पोलावरम-नल्लमाला सागर लिंक परियोजना का उद्देश्य गोदावरी नदी के अधिशेष पानी का उपयोग करना है अन्यथा यह बंगाल की खाड़ी में बह जाएगा।

 ⁠

तेलंगाना के सिचाई मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा,‘‘ हम पीछे नहीं हटेंगे। हम पूरी ताकत से आगे बढ़ेंगे।’’

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में