गुमला : झारखंड के गुमला जिले में सोमवार को एक कार और बस के बीच टक्कर होने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Read More : #SarkarOnIBC24: मतगणना से पहले चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विपक्ष के आरोपों पर किया पलटवार
पुलिस ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-143 पर खोरा गांव के पास दोपहर करीब दो बजे हुई। गुमला थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कार में एक ही परिवार के चार सदस्य सवार थे जो रांची से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहे थे।
Read More : Heat Wave: गर्मी से थर्राया प्रदेश, नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक इतने लोगों की गई जान
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान थियोदोर कुजूर (50), निर्मला कुजूर (45) और केविन जॉनसन कुजूर (12) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में एक बच्चा घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।