सबरीमला के लिए ‘थंका अंकी’ शोभायात्रा शुरू

सबरीमला के लिए ‘थंका अंकी’ शोभायात्रा शुरू

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 03:12 PM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 03:12 PM IST

पथनमथिट्टा (केरल), 23 दिसंबर (भाषा) भगवान अयप्पा की मूर्ति पर सुशोभित होने वाले स्वर्णिम परिधान ‘थंका अंकी’ को लेकर अर्णमुला से सबरीमला मंदिर तक निकली वार्षिक शोभायात्रा में शुक्रवार को यहां सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

‘थंका अंकी’ 1970 के दशक से त्रावणकोर शाही परिवार द्वारा भगवान अयप्पा को चढ़ायी जाती रही है।

परिधान को अर्णमूला पार्थसारथी मंदिर में रखा जाता है और मंडलम-मकराविलक्कु तीर्थयात्रा के मौसम में इसे पर्वतीय मंदिर में ले जाया जाता है।

शोभायात्रा के लिए सजाए गए वाहन से जब परिधान को ले जाया जा रहा था तब यात्रा में शामिल लोग ‘स्वामीये शरणम अयप्पा’ का उद्घोष कर रहे थे।

श्रद्धालुओं के अलावा त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के अध्यक्ष के. अनंतगोपन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी शोभायात्रा में शामिल हुए।

सबरीमला पहुंचने पर 26 दिसंबर को यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश