थरूर ने माकपा के साथ बातचीत की खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार किया

Ads

थरूर ने माकपा के साथ बातचीत की खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार किया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 12:27 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 12:27 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 26 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने ऐसी खबरें देखी हैं जिनमें दावा किया गया है कि उन्होंने दुबई में माकपा से जुड़े लोगों के साथ चर्चा की है, हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

वह दुबई में एक साहित्य महोत्सव में भाग ले रहे हैं।

थरूर से रविवार को पत्रकारों ने इन खबरों पर उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने दुबई की यात्रा के दौरान ऐसी खबरें देखीं, लेकिन विदेश में रहते हुए ऐसे मामलों पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य के किसी अन्य राजनीतिक दल में जाने की अटकलें इन दावों के बाद सामने आईं कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा कोच्चि में हाल के एक कार्यक्रम में उनकी कथित तौर पर उपेक्षा किए जाने और राज्य में पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें ‘‘दरकिनार करने’’ से नाराज हैं।

केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक टीपी रामकृष्णन ने रविवार को थरूर के साथ किसी भी तरह की चर्चा की खबरों से इनकार किया।

हालांकि, उन्होंने कहा कि एलडीएफ और माकपा ऐसे व्यक्तियों, समूहों या पार्टियों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं जो वाम मोर्चे के राजनीतिक रुख को स्वीकार करते हैं।

भाषा हक

हक मनीषा

मनीषा