CG Dhan Kharidi Token Viral Video: ‘टोकन काटे तो निपट जाओगे…अभी किसी भी किसान का टोकन नहीं काटना है..पेंडिंग रखो’ समिति प्रबंधकों को अधिकारी ने दिया निर्देश, ऑडियो वायरल

Ads

CG Dhan Kharidi Token Viral Video: 'टोकन काटे तो निपट जाओगे...अभी किसी भी किसान का टोकन नहीं काटना है..पेंडिंग रखो' समिति प्रबंधकों को अधिकारी ने दिया निर्देश, ऑडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 01:34 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 01:35 PM IST

CG Dhan Kharidi Token Viral Video: 'टोकन काटे तो निपट जाओगे...अभी किसी भी किसान का टोकन नहीं काटना है..पेंडिंग रखो' समिति प्रबंधकों को अधिकारी ने दिया निर्देश / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • टोकन आवेदन पेंडिंग रखने और ज्यादा टोकन काटने पर 'निपट जाने' की चेतावनी
  • किसानों के आवेदन होने के बावजूद अधिकारी टोकन जारी करने से कतरा रहे
  • धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाने की मांग तेज

रायपुर: CG Dhan Kharidi Token Viral Video छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से शुरू हुई धान खरीदी अब अपने अंतिम दौर पर है। आज से 4 दिन बाद यानि 31 जनवरी को धान खरीदी का आखिरी दिन है। सरकारी आंकड़ों को मानें तो 13 जनवरी तक 17,77,419 किसानों से 105.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसके एवज में किसानों को ₹23,448 करोड़ की रिकॉर्ड राशि का भुगतान किया गया है। लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस लगातार धान खरीदी को लेकर सरकार पर हमलावर है और आरोप लगा रही है कि अब तक कई किसान धान नहीं बेच पाए हैं। इसके सा​थ ही ये भी मांग उठने लगी है कि धान खरीदी की तारीख आगे बढ़ाई जाए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अधिकारी टोकन के आवेदन को पेंडिग रखने का निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने ज्यादा टोकन काटने पर नौकरी जाने की भी चेतावनी दी है। बता दें कि इस IBC24 वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है। ये खबर वायरल ऑडियो के आधार पर ही डेवलप की गई है। IBC24 वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच कर रही है, सच सामने आने पर अपडेट खबर प्रसारित की जाएगी।

टोकन काटे तो निपट जाओगे

CG Dhan Kharidi Token Viral Video दरअसल समिति प्रबंधकों और खाद्य अधिकारी की कॉन्फ्रेंस कॉल का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोकन की स्थिति को लेकर चर्चा हो रही है। चर्चा के दौरान खाद्य अधिकारी ने समिति प्रबंधकों से पूछा कि किस-किस धान खरीदी केंद्र में कितना टोकन कटा है और कितना पेंडिंग है? कुछ समिति प्रबंधकों ने तो बता दिया कि उनके केंद्र में क्या स्थिति है, लेकिन जैसे ही हरदी गांव के समिति प्रबंधक की बारी आती है वो कहते हैं इस बार टारगेट 58 तक जा सकता है। इतना सुनते ही खाद्य अधिकारी कहते हैं कि तुम ही क्रॉस कर रहे हो भाई। फिर समिति प्रबंधक कहते हैं कि सर मैंंने पटवारियों को भी मना किया है कि टोकन वेरिफाई नहीं करना है, फिर भी वो ओके कर दे रहे हैं। अभी भी 11 किसान लंबित हैं।

अभी किसी भी किसान का टोकन नहीं काटना है

इतना सुनने के बाद खाद्य अधिकारी ने सभी ​समिति प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि अभी तो टोकन काटना ही नहीं है। आवेदन आ भी रहा है तो उसे पेंडिग रखो। फिर हरदी गांव के समिति प्रबंधक को चेतावनी देते हुए अधिकारी कहते हैं कि तुम देख लो यार हरदी वाले…तुम निपट जाओगे, वैसे भी शिकायत तो बहुत आ रहा है। समझ लो तुमको कैसे काम करना है। इस वायरल ऑडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो सारंगगढ़ जिले का है।

 

नहीं बढ़ेगी धान खरीदी की तारीख

दूसरी ओर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि धान खरीदी की तारीख बढ़ाने को लेकर फिलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा है। बीते दिनों सहकारिता मंत्री केंदार कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आवश्यकता होगी तो तारीख बढ़ाई जाएगी, लेकिन फिलहाल ऐसी स्थिति बनते दिखाई न​हीं दे रही है। सहकारिता मंत्री के बयान से ये बात स्पष्ट है कि सरकार फिलहाल धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर कोई विचार नहीं कर रही है। हो सकता है 31 जनवरी को धान खरीदी का आंकलन करने के बाद तारीख आगे बढ़ाने पर सरकार फैसला ले।

अवैध धान खपाने वालों पर हुई कार्रवाई

वहीं, धान खरीदी कम होने के सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जो वास्तविक धान है वही खरीदी हो रही है। पहले बॉर्डर वाले जिलों से अवैध धान की खरीदी होती थी, लेकिन हमारी सरकार लगातार बिचौलियों पर कार्रवाई कर रही है और अवैध धान को जब्त कर रही है। बता दें कि प्रदेश में धान खरीदी के दौरान हजारों क्विंटल अवैध धान जब्त किए गए हैं और बिचौलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई है।

105.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

13 जनवरी 2026 को प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 17,77,419 किसानों से 105.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जिसके एवज में किसानों को ₹23,448 करोड़ की रिकॉर्ड राशि का भुगतान किया गया है। यह अब तक के सभी वर्षों की तुलना में 13 जनवरी तक की सबसे अधिक खरीदी और सबसे अधिक भुगतान है।

ये भी पढ़ें

 

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की अंतिम तारीख क्या है?

प्रदेश में धान खरीदी की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2026 तय की गई है।

वायरल ऑडियो में अधिकारी क्या निर्देश देते नजर आ रहे हैं?

कथित ऑडियो में अधिकारी समिति प्रबंधकों से कह रहे हैं कि टोकन आवेदन पेंडिंग रखें और ज्यादा टोकन न काटें, वरना उन पर कार्रवाई हो सकती है।

क्या सरकार धान खरीदी की तारीख बढ़ाएगी?

मंत्री केदार कश्यप के अनुसार, वर्तमान में तारीख बढ़ाने का कोई विचार नहीं है, लेकिन 31 जनवरी के बाद स्थिति का आकलन किया जाएगा।

इस साल अब तक कितनी धान खरीदी हुई है?

13 जनवरी तक 17.77 लाख से अधिक किसानों से 105.14 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है, जिसके लिए ₹23,448 करोड़ का भुगतान किया गया है।

वायरल ऑडियो पर प्रशासन का क्या कहना है?

फिलहाल विभाग की ओर से इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबर के अनुसार, वायरल ऑडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।