Republic Day Celebration Raipur : जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. रवि मित्तल ने किया ध्वजारोहण, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस

Ads

रायपुर स्थित जनसम्पर्क संचालनालय में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संदेश दिया।

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 01:20 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 01:35 PM IST

Republic Day Celebration Raipur / CGDPR

HIGHLIGHTS
  • जनसम्पर्क संचालनालय रायपुर में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
  • आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. रवि मित्तल ने ध्वजारोहण कर अधिकारियों-कर्मचारियों को संबोधित किया।
  • संविधान के मूल्यों को अपनाने और कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन का आह्वान किया गया।

रायपुर : जनसम्पर्क संचालनालय में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। Republic Day Celebration Raipur ध्वजारोहण के पश्चात् डॉ. मित्तल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का आह्वान किया।

Directorate of Public Relationsकार्यक्रम में विभाग के अपर संचालक उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, आलोक देव, संयुक्त संचालक डी.एस. कुशराम, पवन गुप्ता, बालमुकुंद तम्बोली, धनंजय राठौर, जयंत देवांगन, जितेन्द्र नागेश, इस्मत जहां दानी सहित संचालनालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें:

 

जनसम्पर्क संचालनालय में गणतंत्र दिवस कब मनाया गया?

जनसम्पर्क संचालनालय रायपुर में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।

ध्वजारोहण किसके द्वारा किया गया?

आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

कार्यक्रम में कौन-कौन उपस्थित रहे?

अपर संचालक, संयुक्त संचालक सहित संचालनालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।