Rajyasabha 268th Session Notification: राज्यसभा के 268वें सत्र की शुरुआत इसी महीने के 21 जुलाई से.. स्वतन्त्रता दिवस के दौरान हफ्ते भर के लिए स्थागिर रहेगा सदन

स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13 और 14 अगस्त को संसद की कोई बैठक नहीं होगी। आगामी मानसून सत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला संसद सत्र होगा लिहाजा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है।

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 12:33 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 12:33 PM IST

Rajyasabha 268th Session Notification Issued || Image- Sansad TV file

HIGHLIGHTS
  • राज्यसभा का 268वां सत्र 21 जुलाई से शुरू,
  • स्वतंत्रता दिवस पर दो दिन सदन की छुट्टी,
  • सत्र में भारी हंगामे की संभावना जताई गई,

Rajyasabha 268th Session Notification Issued: नई दिल्ली: आधिकारिक संसदीय बुलेटिन द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि, राज्यसभा के 268वें सत्र की शुरुआत इसी महीने के 21 जुलाई से शुरू होगी। संसद के लॉ डिपार्टमेंट के मुताबिक सदस्यों को सम्मन विशेष रूप से सदस्य पोर्टल के माध्यम से जारी कर दिए गये है और सभी को मानसून सत्र के आगामी कार्यक्रम और कार्य दिवसों के बारे में सूचित भी कर दिया गया है।

Read More: Policeman committed suicide: पुलिसकर्मी ने किया सुसाइड.. ड्यूटी के दौरान किया खुद पर फायर, इस जिले का था निवासी..

विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा का यह सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलने की संभावना है। सत्र के मध्य में 12 अगस्त को सदन स्थगित होगा और स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद 18 अगस्त को फिर से सदन की बैठक होगी।
सभी बैठकें का समय सुबह 11:00 बजे से रात 1:00 बजे तक और रात 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

लोकसभा का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक

Rajyasabha 268th Session Notification Issued: इस बीच, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण 13 और 14 अगस्त को संसद की कोई बैठक नहीं होगी। आगामी मानसून सत्र ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला संसद सत्र होगा लिहाजा सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है।