एएसआई की टीम 18 सितंबर को भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का निरीक्षण करेगी

एएसआई की टीम 18 सितंबर को भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का निरीक्षण करेगी

एएसआई की टीम 18 सितंबर को भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का निरीक्षण करेगी
Modified Date: September 12, 2024 / 08:43 pm IST
Published Date: September 12, 2024 8:43 pm IST

पुरी, 12 सितंबर (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम 18 सितंबर को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार के आंतरिक और बाहरी कक्षों का निरीक्षण करेगी। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एसजेटीए ने एक बयान में कहा कि एएसआई ने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया है कि अतिरिक्त महानिदेशक (संरक्षण) और सीएसआईआर-राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक टीम आगामी सप्ताह रत्न भंडार का प्रारंभिक निरीक्षण और तकनीकी सर्वेक्षण करेगी।

एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरविंद पाधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अधिकारियों और संबंधित सेवायतों के साथ चर्चा के बाद, सरकार द्वारा अनुमोदित एसओपी के अनुसार 18 सितंबर को (रत्न भंडार के) निरीक्षण का निर्णय लिया गया है।’’

 ⁠

इससे पहले, एसजेटीए ने एएसआई से भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का निरीक्षण और मरम्मत कार्य शुरू करने का अनुरोध किया था।

भाषा

शफीक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में