गंगटोकः सिक्किम के राजभवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिसर के अदंर एक हिमालयी काले भालू (हिमालयन ब्लैक बेर) दाखिल हो गया। भालू को देखकर वहां पदस्थ कर्मचारियों ने आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम उनका रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि भालू ने राजभवन के स्टाफ क्वार्टर में से चिकन खा लिया। इसके साथ ही वहां रखें अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाया है।
read more : हवा के झोंके ने उड़ा दी जान्ह्वी कपूर की स्कर्ट.. ऐसे दिखीं बचाते.. वीडियो वायरल
डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) डेचेन लाचुंगपा ने कहा है, ‘भालू एक पुलिया के नीचे छिपा हुआ था। हमें इसपर दो बार शूट करना पड़ा, क्योंकि पहला शॉट नाकाम हो गया था।’ उसे पकड़ने के लिए वन विभाग के लोग सुबह से लगे हुए थे, लेकिन करीब 12 बजे दिन में जाकर वह तब काबू में आया जब उसे ट्रैंक्वलाइज करने में वे कामयाब हुए।
उन्होनें बताया कि भालू को लोगों से दूर रखने के लिए वन अधिकारी पूरी रात परिसर में गश्त करते रहे और सूरज निकलते ही उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया था।