राजभवन में अचानक घुसा भालू, चिकन खाते देख स्टाफ के उड़े होश, यहां का है मामला

The bear suddenly entered the Raj Bhavan, seeing the chicken eating, the staff became conscious

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

गंगटोकः सिक्किम के राजभवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब परिसर के अदंर एक हिमालयी काले भालू (हिमालयन ब्लैक बेर) दाखिल हो गया। भालू को देखकर वहां पदस्थ कर्मचारियों ने आनन फानन में वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम उनका रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि भालू ने राजभवन के स्टाफ क्वार्टर में से चिकन खा लिया। इसके साथ ही वहां रखें अन्य सामानों को नुकसान पहुंचाया है।

read more : हवा के झोंके ने उड़ा दी जान्ह्वी कपूर की स्कर्ट.. ऐसे दिखीं बचाते.. वीडियो वायरल

डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) डेचेन लाचुंगपा ने कहा है, ‘भालू एक पुलिया के नीचे छिपा हुआ था। हमें इसपर दो बार शूट करना पड़ा, क्योंकि पहला शॉट नाकाम हो गया था।’ उसे पकड़ने के लिए वन विभाग के लोग सुबह से लगे हुए थे, लेकिन करीब 12 बजे दिन में जाकर वह तब काबू में आया जब उसे ट्रैंक्वलाइज करने में वे कामयाब हुए।

read more : महिला एवं बाल विकास विभाग सहित इन विभागों में 3 लाख से अधिक पदों पर भर्ती, 10 दिन के भीतर शुरू होगी प्रक्रिया

उन्होनें बताया कि भालू को लोगों से दूर रखने के लिए वन अधिकारी पूरी रात परिसर में गश्त करते रहे और सूरज निकलते ही उसे पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया था।