BJD Leaders Suspension Order || Image- ANI News File
भुवनेश्वर: ओडिशा में विपक्षी दल बीजू जनता दल (बीजद) का बड़ा एक्शन सामने आया है। पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ के आरोप में शुक्रवार को दो और प्रमुख नेताओं को निलंबित करते हुए पार्टी सदस्यों को अनुशासन और एकता बनाए रखने का स्पष्ट संदेश दिया। (BJD Leaders Suspension Order) निलंबित नेताओं में जाजपुर जिले की जिला परिषद की अध्यक्ष नलिनी प्रभा जेना और पार्टी की जाजपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष गणेश्वर बराल शामिल हैं।
इससे पहले गुरुवार को पार्टी ने अपने दो विधायकों, अरविंद मोहपात्रा और सनातन महाकुड को “पार्टी विरोधी गतिविधियों” के आरोप में निलंबित कर दिया। बीजद ने उन्हें “भ्रष्ट और देशद्रोही” बताया था। हालांकि, पार्टी ने केंद्रपाड़ा जिले के पटकुरा से विधायक मोहपात्रा और क्योंझर जिले के चंपुआ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक महाकुड किस तरह से पार्टी के खिलाफ काम कर रहे थे, यह नहीं बताया था।
बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक हस्ताक्षर वाले एक आदेश में कहा गया था कि दोनों विधायकों को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन आदेश ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष को भी भेज दिया गया है। एक बयान में, बीजेडी प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने कहा कि पटनायक “भ्रष्ट गद्दारों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” (BJD Leaders Suspension Order) दोनों विधायकों ने पार्टी के संविधान और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है। मोहंती ने कहा, “विचार-विमर्श और उचित प्रक्रिया के बाद, दोनों को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है,” उन्होंने आगे कहा कि राज्य भर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है।
मोहंती ने आगे कहा कि नवीन पटनायक के अगुवाई में बीजद देश की सबसे सफल क्षेत्रीय पार्टियों में से एक रही है। पार्टी में अनुशासन सबसे ऊपर है और जिसने भी इसकी अनदेखी की उनके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाती रही है।
गौरतलब है कि, मोहपात्रा पिछले चुनाव में पहली बार विधायक बने हैं। वे 2024 के विधानसभा चुनावों से लगभग 18 महीने पहले बीजद में शामिल हुए थे। उन्होंने अपने निलंबन पर आश्चर्य व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली और उन्हें अभी तक अपने खिलाफ लगे आरोपों की जानकारी नहीं है। मोहपात्रा ने कहा, “यदि आवश्यक हुआ तो मैं बीजद अध्यक्ष से मिलकर बात करूंगा।”
बता दें कि, मोहपात्रा के पिता बिजय मोहपात्रा पूर्व सीएम पटनायक के जाने-माने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी थे। सूत्रों के अनुसार, पटनायक ने समझाने-बुझाने के बाद अरविंद मोहपात्रा को पार्टी में शामिल करने पर सहमति जताई और उन्हें उनके पिता के पूर्व निर्वाचन क्षेत्र पटकुरा से उम्मीदवार बनाया था। (BJD Leaders Suspension Order) अपने पिता के निलंबन के पीछे पटनायक के साथ प्रतिद्वंद्विता की अटकलों को खारिज करते हुए मोहपात्रा ने कहा कि उनके पिता ने कभी उनके काम में दखल नहीं दिया।