Dulhan Viral Video | Photo Credit: IBC24 Customize
नई दिल्ली: Dulhan Viral Video अपनी शादी को लेकर हर युवाओं में उत्साह रहता है, और जब बात दूल्हे की हो तो वो अपनी बारात को भव्य दिखाने के लिए तमाम तरह के चीजों की तैयारियों करता है, जिसके बाद बात आती है जयमाला की तो दूल्हा दुल्हन दोनों के मन में अलग ही तरह के बात चल रहे होतें हैं, लेकिन क्या हो भरे स्टेज पर दुल्हन हरकत करने लग जाए। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां जयमाला के दौरान दुल्हन अजीबों हरकत करने लगती है। उनकी ये हरकत देखकर लोग वहां से भागने भी लगते हैं।
Dulhan Viral Video वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन पर ‘भूत’ सवार हो गया। वीडियो में दुल्हन तेज-तेज हंसती दिख रही है, जबकि दूल्हा और बाकी लोग डर के मारे पीछे हटते नजर आते हैं। दुल्हन के कथित ‘भूतिया अवतार’ ने शादी में मौजूद लोगों को डरा दिया। उनकी हरकत को देखकर कुछ मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन वो तो पूरे मंच को हिलाकर रख देती है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की आईबीसी 24 पुष्टि नहीं करता।