CG Naxal News. Image source: IBC24 File
पुणे। Pune Accident News: महाराष्ट्र के पुणे शहर में नवले पुल (Navale Bridge) पर देर रात एक भयावह सड़क हादसा हो गया। यहां दो बड़े कंटेनर ट्रक आपस में टकरा गए और उनके बीच एक कार फंस गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरातफरी मच गई। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सतारा-मुंबई लेन पर सेल्फी पॉइंट के पास हुआ, जो सिंघगड रोड थाना क्षेत्र में आता है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल सके। देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई, जिससे कार भी जलकर राख हो गई। हादसे में फंसे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुणे पुलिस ने बताया कि करीब आठ वाहनों की टक्कर इस दुर्घटना में शामिल थी। कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है और मलबा हटाने का काम जारी है।