Rahul Gandhi On Robert Vadra: ‘उन्हें 10 साल से परेशान कर रही केंद्र सरकार’, रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पहली बार आया राहुल गांधी का बयान

Rahul Gandhi On Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुलकर बात की है।

Rahul Gandhi On Robert Vadra: ‘उन्हें 10 साल से परेशान कर रही केंद्र सरकार’, रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पहली बार आया राहुल गांधी का बयान

Rahul Gandhi On Robert Vadra/Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: July 18, 2025 / 12:48 pm IST
Published Date: July 18, 2025 12:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहली बार किया रॉबर्ट वाड्रा का समर्थन।
  • केंद्र सरकार पर लगाया 10 साल से परेशान करने का आरोप।
  • ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल किया है आरोपपत्र।

नई दिल्ली: Rahul Gandhi On Robert Vadra: अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ जारी कार्रवाई को लेकर पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने खुलकर बात की है। राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दाखिल की गई चार्जशीट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करार दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि, पिछले 10 सालों से केंद्र सरकार उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा को परेशान कर रही है।

यह भी पढ़ें: Reliance Retail acquires Kelvinator: रिलायंस ने किया दिग्गज अमेरिकी कंपनी केल्विनेटर का अधिग्रहण.. बड़े बाजार नेटवर्क का इस तरह मिलेगा फायदा

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Rahul Gandhi On Robert Vadra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान देते हुए कहा कि, “मेरे बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को इस सरकार ने पिछले दस वर्षों से लगातार प्रताड़ित किया है। अब जो नई चार्जशीट दायर की गई है, वह उसी राजनीतिक विद्वेष और बदले की भावना की अगली कड़ी है।” राहुल गांधी ने आगे कहा कि, वे रॉबर्ट, प्रियंका गांधी और उनके बच्चों के साथ खड़े हैं और उन्हें इस तरह की मानहानिकारक और राजनीतिक रूप से प्रेरित कार्रवाई से कोई भय नहीं है। राहुल गांधी ने कहा, “मैं जानता हूं कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न को सहने के लिए पर्याप्त साहसी हैं और वे इसे गरिमा के साथ झेलते रहेंगे। अंततः सत्य की जीत होगी।”

 ⁠

आपको बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक पुराने मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया गया है। पहले ही इसे कांग्रेस ने राजनीति से प्रेरित बताया था।

यह भी पढ़ें: Tesla Model Y: सिर्फ 6 लाख के डाउन पेमेंट में घर लाएं एलन मस्क के टेस्ला की गाड़ी! कीमत और फीचर्स से लेकर जानिए 60 लाख की इस कार में कितना है दम?

2008 में हुए जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला

Rahul Gandhi On Robert Vadra: बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुग्राम के एक बहु चर्चित जमीन घोटाला मामले में कारोबारी रॉबर्ट वर्दी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। भ्रष्टाचार, जालसाजी, धोखाधड़ी और धन शोधन के मामलों से जुड़े आरोपपत्र में रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अन्य व्यक्तियों और संस्थाओं के नाम भी शामिल हैं। यह पूरा मामला सितंबर 2008 है और संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में एक जमीन के टुकड़े की खरीद और पुनर्विक्रय से जुड़ा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.