इस राज्य के सीएम ने अधिकारियों के बीच कोर्ट को दे डाली चुनौती, कहा- अवमानना से न डरें, पुलिस हमारे हाथों में है

The CM of this state challenged the court among the officials

  •  
  • Publish Date - September 27, 2021 / 01:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

अगरतलाः त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देव का न्यायपालिका को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है। सीएम बिप्लब ने न्यायपालिका को चुनौती देते हुए कहा है कि पुलिस हमारी है, कोई भी अधिकारी कोर्ट की अवमानना से ना डरें। अगर कोर्ट हमें पकड़ने के लिए भेजती है तो पुलिस बिना गिरफ्तारी के वापस चली जाएगी।

read more : बलोचिस्तान में आतंकियों ने जिन्ना की प्रतिमा को बम से उड़ाया, ट्वीट कर विस्फोट की जिम्मेदारी ली

दरअसल, त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देव त्रिपुरा सिविल सर्विस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होनें कहा कि प्रदेश के अधिकारियों को कोर्ट की अवमानना से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे न्यायपालिका से न डरें और काम के आड़े कोर्ट की अवमानना को न आने दें।

read more : धोनी के सबसे भरोसेमंद इस दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, फैसले ने सभी को चौंकाया 

उन्होनें कहा कि इतिहास में बहुत कम लोग कोर्ट की अवमानना के खिलाफ जेल गए है। अगर कोर्ट हमे पकड़ने के लिए भेजती है तो पुलिस बिना गिरफ्तार किए वापस लौट जाएगी और कोर्ट को बताएगी कि आरोपी नहीं मिले। उन्होनें कहा कि र्ट की अवमानन को टाइगर की तरह माना जाता है। लेकिन यहां मैं टाइगर हूं। मेरे हाथ में