तिरुवनंतपुरम, 28 दिसंबर (भाषा) केरल में कांग्रेस पार्टी उस समय शर्मनाक स्थिति में फंस गई जब रविवार को उसके राज्य मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान की एक पंक्ति गलत तरीके से गाई गई।
यह घटना केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान हुई।
ध्वजारोहण के बाद, नेताओं ने एक साथ राष्ट्रगान गाया, और ऐसा लगा कि राष्ट्रगान की पहली पंक्ति गलत तरीके से गाई गई थी।
ए के एंटनी, वी एम सुधीरन, दीपा दास मुंशी, पी. रवि जैसे वरिष्ठ पार्टी नेता सेवा दल के स्वयंसेवकों के साथ वहां मौजूद थे।
इस घटना से पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ी क्योंकि गलत प्रस्तुति के दृश्य टीवी चैनलों पर प्रसारित किए गए थे।
इस मामले पर कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस समारोह राज्य भर में आयोजित किए गए और पार्टी का ध्वज फहराया गया।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश