metaverser
Metaverse: UAE आधारित एक कंपनी Metaverse में पहला हॉस्पिटल खोलने जा रही है। Thumbay Group के संस्थापक और प्रेसिडेंट Dr Thumbay Moideen ने बताया है कि इस मेटावर्स हॉस्पिटल को इस साल अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। इससे मरीजों को काफी फायद पहुंचेगा। बता दें कि Metaverse का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है। लोग अभी भी इसे लेकर बात कर रहे हैं। अब UAE की हेल्थकेयर कंपनी Thumbay Group ने दुनिया का पहला मेटावर्स हॉस्पिटल खोलने का ऐलान किया है। ये सुनने में अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन इसकी कार्यक्षमता भी बताई गई है।
Read more: जनसंख्या नियंत्रण पर अब इस महिला नेत्री का ट्वीट आया सामने, बीजेपी पर साधा निशाना
मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वो पेशेंट को सुविधा देंगे जिससे वो अगर Thumbay हेल्थकेयर फैसिलिटी में आते हैं तो देख सकते हैं कि मेटावर्स में हॉस्पिटल कैसा दिखेगा। हेल्थकेयर में ये टेक्नोलॉजी उन पेशेंट्स के लिए काफी उपयोगी होगा जो लॉन्ग टर्म पेशेंट हैं या उनको परमानेंट विकलांगता है।
ये एक वर्चुअल हॉस्पिटल होगा जहां लोग अपने अवतार के साथ आएंगे और चिकित्सक से परामर्श करेंगे। ऑगमेंटेड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी की मदद से कंपनी डॉक्टर के साथ इमर्सिव रिमोट कंसल्टेशन को क्रिएट करेगी। इससे पेशेंट दुनिया के किसी भी कोने से हॉस्पिटल में जाने से पहले उन सुविधाओं की जांच कर सकते हैं जो स्वास्थ्य प्रोवाइडर्स देते हैं।