मदरसे में ऐसी स्थिति में मिला मासूम का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मची अफरातफरी
Innocent dead body found in madrasa: मदरसे में ऐसी स्थिति में मिला मासूम का शव, the family members accused of murder, there was chaos
The dead body of the innocent was found in such a situation in the madrasa
हरियाणा। Innocent dead body found in madrasa: नूह के पुन्हाना उपमंडल के गांव शाह चोखा में पीर दादा शाह चौखा की मंझार के पास स्थित मदरसा में पढ़ने वाले 11 साल के छात्र का शव इबादत कक्ष के पास एक पुराने कमरे में मिला है। जिसके बाद क्षेत्र में अफरातपरी मच गयी। नूंह के मदरसे से ही शनिवार को लापता हुए 11 साल के समीर परिजन ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
राजधानी में 6.6 तीव्रता के भूकंप से कांपी धरती.. 40 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल
Innocent dead body found in madrasa: मृतक के परिजन ने बताया कि बच्चे की उम्र 11 साल थी और यह इस मदरसा में 1 साल से पढ़ रहा था। मुझे बताया गया कि मेरा भतीजा मदरसा से निकल गया है लेकिन घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद हमने इसकी खोज की, लेकिन कहीं नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि यह हत्या है। इसके पिता नहीं है और यह 3 भाई बहन हैं। वही परिजनों ने माग की कि इसमें कार्रवाई हो।
72 घंटे में दूसरा बड़ा धमाका, यहां हुए आत्मघाती हमले में दो राजनयिकों की मौत, कई घायल
Innocent dead body found in madrasa: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उषा कुंडू ने मामले में कहा कि हमें मदरसा में एक शव मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद हम यहां पहुंचे। हमने यहां FSL की टीम को बुलाया है और घटना स्थल की जांच कर रहे हैं। हालांकि हमें अभी किसी से मामले में शिकायत नहीं मिली है, लेकिन हम मामले में FIR दर्ज़ करेंग।

Facebook



