दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के pet dog ‘फज’ की मौत.. बहन ने कहा ‘जाओ, जन्नत में अपने दोस्त से मिलना.

The death of late actor Sushant Singh's pet dog 'Fudge'

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के pet dog ‘फज’ की मौत.. बहन ने कहा ‘जाओ, जन्नत में अपने दोस्त से मिलना.

The death of late actor Sushant Singh's pet dog 'Fuzz'.. Sister said 'Go, meet your friend in heaven'

Modified Date: January 17, 2023 / 01:10 pm IST
Published Date: January 17, 2023 1:06 pm IST

Late actor Sushant Singh’s pet dog Fudge dies: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के सुसाइड के लगभग ढाई साल के बाद उसका पालतू डॉग ‘फज’ भी दुनिया से रुखसत हो गया. इसकी जानकारी सुशांत की बहन प्रियंका सिंह ने दिया हैं. प्रियंका ने सुशांत और फज की फुट शेयर करते हुए लिखा हैं की ‘ जाओ फज, तुम अपने दोस्त से जन्नत में मिलना.. कुछ वक़्त में हम भी तुम्हारे साथ होंगे. तब तक दिल टूटा रहेगा’

Read more: बिना शादी के ही प्रेग्नेंट हो गई ये एक्ट्रेस? फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, तस्वीरें देख लोगों ने कहा.. 

फज डॉग सुशांत का बहुत करीबी पेट था. सुशांत अक्सर उसके साथ अपनी तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर करते रहते थे. पुरानी फोटो में देखा जा सकता है दोनों खूब अठखेलिया करते थे. प्रियंका ने पोस्ट में दो तस्वीरें भी शेयर की. एक फोटो सुशांत की है, जहां फज उनके माथे को चूम रहा है. वहीं एक फोटो में खुद प्रियंका हैं, जो फज के साथ खेलती, पोज करती दिख रही हैं.

 ⁠

Read more: 42 की उम्र में श्वेता ने बाथरूम में किया ये कांड, वीडियो देखकर भरी ठंड में छूटने लगे फैंस के पसीने.

बताया जाता है की सुशांत सिंह के मौत के बाद से फज काफी कमजोर हो चला था. सुसाइड के बाद उसने खाना-पीना भी छोड़ दिया था लेकिन बहन की देखरेख में उसकी हालत धीरे-धीरे सामान्य हुई. प्रियंका के फोटो में यूजर्ज लगातार कमेंट कर सुशांत के साथ फज को श्रद्धंजजलि दे रहे हैं. एक ने लिखा हैं की ‘देखिये सुशांत के दोस्त ने सुशांत को ढूंढ लिया’. वही एक यूजर ने लिखा हैं की ‘यही सच्ची दोस्ती हैं’


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown