इस राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री को मिला नोटिस, करना होगा सरकारी आवास खाली, जानें क्या कहा?

म्मू कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजकर एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है।

  •  
  • Publish Date - October 21, 2022 / 05:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Mehbooba Mufti accused the jawans

Former Chief Minister Mehbooba Mufti : श्रीनगर – जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होना है। जिसके लिए सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं। चुनावी तैयारियों के बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस भेजकर एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है। पीडीपी और जम्मू कश्मीर के अन्य नेताओं का कहना है कि सरकार ने दवाब बनाने के लिए आवास खाली करने का नोटिस भेजा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : T20 World Cup 2022 : 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार से हुई विदाई, आयरलैंड ने जीत हासिल कर रचा इतिहास 

Former Chief Minister Mehbooba Mufti : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के वीवीआईपी इलाके गुपकार स्थित महबूबा मुफ्ती के सरकारी बंगले को खाली करने का नोटिस भेजा गया है। जिससे पीडीपी नेता और कार्यकर्ताओं में रोष है। नोटिस भेजे जाने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें सरकारी बंगला फेयर व्यू को खाली करने का नोटिस दिया गया है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है और यह मौजूदा प्रशासन से अपेक्षित है।

read more : “ए नीली जर्सी वालों” ! T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को अमिताभ बच्चन ने कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं, सुनें उनकी लिखी हुई कविता 

Former Chief Minister Mehbooba Mufti : उन्होंने कहा कि नोटिस में उल्लेख किया गया है कि बंगला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के लिए है, लेकिन ऐसा नहीं है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इस मसले पर वो अपनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी। इसके बाद आगे की कोई प्रक्रिया अपनाई जाएगी। क्या वह इस नोटिस को अदालत में चुनौती देगी, मीडिया के इस सवाल पर महबूबा ने कहा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख ने कहा कि वह अपयनी कानूनी टीम से सलाह लेंगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें