Defence expert Praful Bakshi On Operation Sindoor/ Image Credit: ANI X Handle
नई दिल्ली : Defence expert Praful Bakshi On Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की दरम्यानी रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। ये वे ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 30 आतंकियों की मौत हुई है और 55 से ज्यादा घायल हुए हैं। इंडियन आर्मी ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया।
Defence expert Praful Bakshi On Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद भारत के रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी ने कहा कि, एयरफोर्स ने करके दिखाया, 9 साइट्स पर स्ट्राइक की है। यह एयर और आर्टिलरी की मिक्स स्ट्राइक है। पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा और पाकिस्तान ने कहानियां बनानी शुरू कर दी होंगी। अब खेल शुरू हो गया है, अब यह अंत तक ही जाएगा। हमें एक बात याद रखनी होगी कि PoK लेने के लिए हमला ही एकमात्र उपाय नहीं है, हमें धीरे-धीरे उस पर कब्जा करना शुरू करना होगा।”
#WATCH | दिल्ली: रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने #OperationSindoor पर कहा, “एयरफोर्स ने करके दिखाया, 9 साइट्स पर स्ट्राइक की है। यह एयर और आर्टिलरी की मिक्स स्ट्राइक है…पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा और पाकिस्तान ने कहानियां बनानी शुरू कर दी होंगी.. अब खेल शुरू हो गया है, अब यह… pic.twitter.com/1qT2gORKJT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर सिंदूर ऑपरेशन चलाया है। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, इन हमलों में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ और सभी टारगेट्स की लोकेशन इंटेलिजेंस एजेंसियों ने मुहैया कराई थी।
भारत की यह कार्रवाई पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रही। कोई असैन्य ठिकाना या आम नागरिक इस कार्रवाई की चपेट में नहीं आया। भारतीय विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि यह ऑपरेशन केवल आतंकवाद के खिलाफ था, न कि पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला। हालांकि, इससे पाकिस्तान में घबराहट साफ देखी जा सकती है। कई आतंकी ठिकानों को खाली करा लिया गया है और सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को यह भी दिखा दिया है कि अब भारत पुरानी नीति पर नहीं चलेगा। 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 की बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जो सीधे पाकिस्तान की धरती पर जाकर की गई है। इसका एक बड़ा संदेश यह भी है कि भारत अब बात नहीं, केवल जवाबी कार्रवाई में विश्वास रखता है। पाकिस्तान को अब तय करना है। वह आतंक की पनाहगाह बना रहेगा या जिम्मेदार पड़ोसी की तरह व्यवहार करेगा।