राजस्थान । सोशल मीडिया में राज्य के एक बांसवाड़ा जिले का वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियों में पति पेड़ से बांधकर पत्नी की जमकर पिटाई कर रहा हैं। वीडियो में ये स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा हैं कि पति पत्नी को पागलों की तरह पीट रहा हैं। ये वीडियो जब स्थानीय पुलिस के पास पहुंची तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में ले लिया।
Read more : मोबाइल चार्जिंग में लगाकर सो गई लड़की, सुबह मां उठाने पहुंची तो…देखकर उड़े होश
बताया जा रहा हैं कि यह घटना छह दिन पहले की है। महिला अपने किसी काम से मौसी सास के घर के लिए निकली थी। इस दौरान उसकी मुलाकात पुराने दोस्त गोवर्धन पड़ौली निवासी ड्राइवर देवीलाल से हुई। पेशे से ड्राइवर देवीलाल ने उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर घर तक ले गया। लेकिन वहां पहुंचने पर मौसी सास ने उन दोनों को प्रेम प्रसंग के शक में बंधक बना लिया। शक्की पति ने पूरी सच्चाई जाने बगैर पत्नी की बेहरमी से पिटाई कर दी।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मौसी सास के घर से ससुराल लाने के बाद उसे पेड़ से बांधा। उसके बाद वह अपने मित्र देवीलाल को भी पकड़कर लाए और उसे दूसरे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद डंडों, जूतों से उसके पति पति महावीर, जेठ कमलेश, जेठानी सुंका और मामा ससुर के लड़कों ने जमकर मारपीट की।