Crime: पत्नी को इस हाल में देख सदमें में आ गया पति, उठा लिया ये खौफनाक कदम, मामला जान रह जाएंगे हैरान
पत्नी को इस हाल में देख सदमें में आ गया पति, उठा लिया ये खौफनाक कदम, The husband was shocked to see his wife in this condition, he took this horrifying step
Internet and SMS Services Ban in Sirsa
नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क क्षेत्र में पति को फांसी पर लटका हुआ देखकर एक 25 वर्षीय महिला ने खुद भी कथित तौर पर जान दे दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी झूमी दास और उनके पति भास्कर डेका (27) असम के रहने वाले थे। दास सफाईकर्मी के रूप में और डेका चांदनी चौक क्षेत्र के ओमैक्स मॉल में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे।
Read More : #SarkarOnIBC24: उपचुनाव का शोर, किसका चलेगा जोर? क्या बीजेपी फिर से चौका लगाने की तैयारी में है?
पुलिस ने कहा कि दास को यमुना खादर में पानी की एक पाइपलाइन के नीचे लटका हुआ पाया गया जबकि डेका का शव शनिवार सुबह उनके घर में मिला। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दास ने एक दोस्त को फोन किया और कहा कि वह यह कदम उठा रही है क्योंकि उसके पति ने खुद को फांसी लगा ली है।
अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। डेका ने असमिया भाषा में लिखा एक पत्र छोड़ा है जिसमें उसने अपनी पत्नी के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है और कहा है कि उसे असम से दिल्ली लाने का फैसला गलत था। डेका ने ”हर बात” के लिए माफ़ी भी मांगी। पुलिस ने असम में दंपति के परिवार के सदस्यों को सूचित किया है और मामले में जांच शुरू कर दी।

Facebook



