‘ओ रोमियो’ के निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी किया

'ओ रोमियो' के निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी किया

  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 03:57 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 03:57 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) विशाल भारद्वाज की आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ का टीजर शनिवार को जारी किया गया।

फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं।

इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन बैनर ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के तहत किया है।

कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का टीजर जारी किया।

कैप्शन में लिखा गया, ‘है कोई और जांबाज? ओ’रोमियो। टीजर रिलीज हो गया है। सिनेमाघरों में 13 फरवरी, 2026 को।’

फिल्म में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर और फरीदा जलाल के साथ-साथ अविनाश तिवारी, विक्रांत मैसी, दिशा पटानी और तमन्ना भाटिया भी हैं।

यह फिल्म 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप