मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 10 मई से हैदराबाद में शुरू होगी

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 10 मई से हैदराबाद में शुरू होगी

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 03:38 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 03:38 PM IST

हैदराबाद, नौ मई (भाषा) मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 10 मई को यहां गाचीबोवली के इनडोर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगी।

भारत लगातार दूसरे वर्ष इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता, 2025 में भाग लेने के लिए दुनिया भर से 15 प्रतियोगी पहुंच चुकी हैं तथा कुछ और के भी शामिल होने की उम्मीद है।

पिछले साल यह प्रतियोगिता मुंबई में आयोजित की गई थी।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रतियोगिता में हर महाद्वीप के देशों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतियोगी शामिल हैं, जिनमें भारत, अमेरिका, वेनेजुएला और दक्षिण अफ्रीका जैसे प्रमुख देश शामिल हैं। साथ ही सांस्कृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र जैसे ग्वाडेलोप, जिब्राल्टर, मार्टीनिक और कुराकाओ भी शामिल हैं।

इस साल राजस्थान की नंदिनी गुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की रिहर्सल बृहस्पतिवार को गाचीबोवली स्टेडियम में हुई।

भाषा शफीक नरेश

नरेश