ICU में घुसकर राजू श्रीवास्तव के साथ ये हरकत करने लगा शख्स, देखने के बाद उड़े परिजनों के होश

Raju Srivastava in ICU : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 13 दिन से दिल्ली के एम्स में भर्ती है। राजू की हालत में सुधार हो रहा है

  •  
  • Publish Date - August 22, 2022 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

Raju Srivastava

नई दिल्ली : Raju Srivastava in ICU : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते 13 दिन से दिल्ली के एम्स में भर्ती है। राजू की हालत में सुधार हो रहा है, उनकी बॉडी में मूवमेंट पहले से बेहतर है लेकिन ब्रेन अभी भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। कोलकाता से आई न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर एमवी पद्मा श्रीवास्तव लगातार उनकी हेल्थ पर नजर बनाए है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जो सबको चौंका सकती है।    >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े : ‘हड़ताल करना इनकी इच्छा…नहीं चलेगी सौदेबाजी’ कर्मचारियों के हड़ताल पर सीएम भूपेश की दो टूक

आईसीयू के अंदर पहुंचा अनजान शख्स

Raju Srivastava in ICU :  मिली जानकारी के अनुसार राजू श्रीवास्तव एम्स के दूसरे फ्लोर में स्थित आईसीयू में एडमिट है। परिवार के किसी भी सदस्य को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा हैं। लेकिन इसी बीच एक अनजान शख्स आईसीयू के अंदर पहुंच गया और राजू संग सेल्फी लेने लगा। राजू के परिजनों ने इस मामले को लेकर इस तरह की लापवरवाही पर आपत्ति जताते हुए सुरक्षा को लेकर शिकायत की।

यह भी पढ़े : प्रदेश के 39 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश के बाद राजधानी में पानी-पानी, अगले दो दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश

कपिल शर्मा ने की राजू के परिजनों से बात

Raju Srivastava in ICU :  राजू श्रीवास्तव के जल्द ठीक की दुआ देशभर में लोग कर रहे है। कुछ तो उनकी सलामती के लिए पूजा-अर्चना और यज्ञ भी कर रहे है। राजू के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने बताया कि लोगों की दुआओं का असर है कि राजू जी के सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर्स भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है। इसी बीच खबर आई कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी फोन के जरिए राजू की हेल्थ अपडेट ली। वहीं, सुनील पॉल, राजपाल यादव, शेखर सुमन, कैलाश खेर समय-समय पर राजू की हेल्थ अपडेट ले रहे है और फैन्स को दे भी रहे है। खबर है कि सोनी निगम राजू की तबीयत जानने एम्स पहुंचने वाले है।

यह भी पढ़े : राजधानी में तोड़ी गई कई साल पुरानी हनुमान की मूर्ति, आरोपियों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी

10 अगस्त को राजू को पड़ा था दिल का दौरा

Raju Srivastava in ICU :  आपको बता दें कि 10 अगस्त को जिम में ट्रेडमिल पर चलने के दौरान राजू श्रीवास्तव को अचानक दिल का दौरा पड़ा था, उसके बाद से वह दिल्ली एम्स के आईसीयू में भर्ती है। डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे है। बीच-बीच में उनकी हेल्थ अपडेट आती रहती है। कहा जा रहा है कि उनकी तबीयत में सुधार है और उनकी बॉडी में मूवमेंट भी नजर आ रहा है। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि अभी उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। वहीं, सामने आ रही जानकारी की मानें तो डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सप्लाई भी फिलहाल 10 फीसदी कम कर दी है और उनका ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शीर्ष 5 समाचार