प्रगति मैदान सुरंग मरम्मत के लिए 18 अप्रैल तक रात के दौरान बंद रहेगी

प्रगति मैदान सुरंग मरम्मत के लिए 18 अप्रैल तक रात के दौरान बंद रहेगी

  •  
  • Publish Date - March 20, 2024 / 03:36 PM IST,
    Updated On - March 20, 2024 / 03:36 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) प्रगति मैदान सुरंग मरम्मत और रखरखाव कार्य के कारण 18 अप्रैल तक रात के दौरान बंद रहेगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श में यह जानकारी दी।

परामर्श में कहा गया है कि सुरंग 24 मार्च, 31 मार्च और सात अप्रैल को पूरे दिन बंद रहेगी।

इसमें कहा गया है प्रगति मैदान की सुरंग की मरम्मत और रखरखाव का काम लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ‘आईटीपीओ’ (इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन) परियोजना प्रभाग द्वारा किया जा रहा है। ‘‘इस वजह से सुरंग रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगी। यह व्यवस्था 18 अप्रैल तक रहेगी। इसके अलावा सुरंग 24 मार्च, 31 मार्च और सात अप्रैल (तीनों रविवार) को पूरे दिन बंद रहेगी।’’

परामर्श में यात्रियों को इस दौरान अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है।

इसमें कहा गया है कि रिंग रोड, भैरों रोड और मथुरा रोड को वैकल्पिक मार्गों के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

परामर्श में यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यदि संभव हो तो उपरोक्त सड़कों पर जाने से बचें और सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें।

इसमें कहा गया है ‘जो लोग अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) या रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय के साथ सावधानीपूर्वक अपनी यात्रा की योजना बनाएं।’

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा