अयोध्या (उप्र), 26 दिसंबर (भाषा) अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर को मनाई जाएगी। श्री राम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े गोपाल जी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के धार्मिक अनुष्ठान 27 दिसंबर को प्रारंभ होंगे और मुख्य समारोह 31 दिसंबर को होगा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम दो जनवरी, 2026 तक चलेंगे।
उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य समारोह में शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या मंदिर में रामलला की नयी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस ऐतिहासिक आयोजन का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
उन्होंने बताया कि पूजा पाठ संबंधी अनुष्ठान जगद्गुरु माधवाचार्य की देखरेख में किया जाएगा। वहीं, सांस्कृतिक आयोजन 29 दिसंबर को किए जाएंगे जिसमें विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाएंगी। श्रद्धालुओं के आवागमन की सुगमता के लिए सुग्रीव पथ के रास्ते अंगद टीला तक पहुंचने की व्यवस्थाएं की गई हैं।
उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को रक्षा मंत्री श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में अन्नपूर्णा मंदिर पर ध्वज फहराएंगे और प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
गोपाल जी ने कहा कि इस आयोजन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। देशभर और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
भाषा सं राजेंद्र जोहेब
जोहेब