श्रीराम भारतीय कला केंद्र 12 अगस्त से नृत्य नाटिका के 49वें संस्करण का मंचन करेगा
श्रीराम भारतीय कला केंद्र 12 अगस्त से नृत्य नाटिका के 49वें संस्करण का मंचन करेगा
नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका ‘कृष्ण’ का 49वां संस्करण 12 से 16 अगस्त तक यहां कमानी सभागार में मंचित किया जाएगा।
इस नृत्य नाटिका का आयोजन श्रीराम भारतीय कला केंद्र (एसबीकेके) द्वारा किया जा रहा है। इसमें भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर उनके अलौकिक प्रस्थान तक की जीवन यात्रा को पौराणिक कथा, संगीत और नृत्य के माध्यम से आध्यात्मिक एवं कलात्मक शैली में प्रस्तुत किया जाएगा।
यह प्रस्तुति कृष्ण के जीवन के प्रमुख पड़ावों को दर्शाती है।
कार्यक्रम के निदेशक और एसबीकेके की अध्यक्ष शोभा दीपक सिंह ने एक बयान में कहा, “यह अत्यंत संतोषजनक है कि ‘कृष्ण’ नृत्य नाटिका अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। भगवान कृष्ण का जीवन केवल पौराणिक नहीं बल्कि प्रेम, साहस और ज्ञान से परिपूर्ण एक मार्गदर्शक भी है। केंद्र में हमने इस यात्रा को भावनात्मक गहराई और कलात्मक प्रामाणिकता के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास किया है जिससे दर्शक इसके सर्वकालिक और सार्वभौमिक सत्य से जुड़ सकें।”
इस नाटक का मंचन केंद्र डांस रिपर्टरी द्वारा किया जाएगा। नृत्य कला का निर्देशन शशिधरन नायर और राज कुमार शर्मा ने किया है जो एसबीकेके में रिपर्टरी प्रभारी भी हैं।
रिपर्टरी प्रभारी वह व्यक्ति होता है जो कलाकारों की टीम और प्रस्तुतियों का रचनात्मक व प्रबंधकीय निर्देशन करता है।
भारतीय शास्त्रीय और लोकनृत्य शैलियों जैसे मयूरभंज छऊ और कलारीपायट्टु के संगम से बनी इस प्रस्तुति को पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण, प्रतीकात्मक एनीमेशन और भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं क्षेत्रीय रचनाओं से सजे संगीत ने समृद्ध किया है।
स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए सुबह के विशेष शो 12 और 13 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे जिनके बाद 45 मिनट की एक कार्यशाला होगी जिसमें कृष्ण पर चर्चा की जाएगी।
संध्याकालीन शो साढ़े छह बजे से शुरू होंगे जबकि 14 से 16 अगस्त तक दोपहर के शो तीन बजे से प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस प्रस्तुति के टिकट 300 रुपये से लेकर 3,500 रुपये तक की कीमत पर ‘बुकमायशो’ और कमानी सभागार से खरीदे जा सकते हैं।
भाषा
राखी नरेश
नरेश

Facebook



