बेटे ने मां को देख लिया प्रेमी के साथ ऐसी हालत में, मां की ममता पर भारी पड़ी आशिक की मोहब्बत

Mother killed her son : यूपी के बिजनौर में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 10 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश

बेटे ने मां को देख लिया प्रेमी के साथ ऐसी हालत में, मां की ममता पर भारी पड़ी आशिक की मोहब्बत
Modified Date: January 20, 2023 / 07:36 pm IST
Published Date: January 20, 2023 7:36 pm IST

लखनऊ : Mother killed her son : यूपी के बिजनौर में मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 10 साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को खेत में ले जाकर फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे की लाश 16 जनवरी को गांव से कुछ दूर गन्ने खेत में पड़ी मिली थी।

यह भी पढ़ें : Budh Gochar 2023 : इस दिन बनेगा त्रिकोण राजयोग, इन तीन राशि वालों की खुलेगी किस्मत, मिलेगा अपार पैसा 

खेत में मिली थी बच्चे की लाश

Mother killed her son : एसपी ग्रामीण रामअर्ज ने बताया कि 16 जनवरी को चांदपुर के ग्राम लिंडरपुर निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका 10 वर्षीय भांजा लापता है, जो एक कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था। उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगा। 16 जनवरी की शाम लगभग 4 बजे बच्चे की लाश गांव से कुछ दूर एक खेत में मिली थी। उसके गले में रस्सी फंसी हुई थी। देखकर लग रहा था कि रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई है।

 ⁠

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की गई। जांच के बाद पुलिस ने शक के आधार पर बच्चे की मां को पूछताछ के लिए बुलाया। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला सामने आ गया।

यह भी पढ़ें : Google और Microsoft के बाद swiggy ने की 350 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी, कंपनी के मालिक ने कहा – बहुत खेद है 

महुइला ने पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा

Mother killed her son : बच्चे की मां ने पुलिस को बताया कि 16 जनवरी को गांव में एक पूजन कार्यक्रम था, जिसमें घर के लोग गए थे। उसका पति बाहर गया हुआ था। महिला के पड़ोस में रहने वाले टिंकू सैनी से अवैध संबंध थे। उस आरोपी महिला के घर आया हुआ था। उसी दौरान महिला के बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और बच्चा यह कहते हुए घर से निकल गया कि वह यह बात पिता को बताएगा।

यह भी पढ़ें : बजट से चार गुणा कलेक्शन कर गई रितेश देशमुख की फिल्म Ved, तोड़ दिया कई बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड… 

रस्सी से गला दबाकर बच्चे को उतारा मौत के घाट

Mother killed her son : इसके बाद बच्चे की मां ने टिंकू के साथ मिलकर बच्चे को ढूंढ़ा और खेत में रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से चली आई। महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी टिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इस बात का शुरू से ही शक था, क्योंकि बेटे की हत्या के बाद मां एक बार भी रोई नहीं और न ही उसकी आंखों में आंसू आए। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर पुलिस ने मां से पूछताछ की और घटना का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.