हरियाणा में पकड़ा गया संदिग्ध जासूस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के आकाओं के संपर्क में था

हरियाणा में पकड़ा गया संदिग्ध जासूस पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के आकाओं के संपर्क में था

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 10:31 PM IST

चंडीगढ़, 15 मई (भाषा) पाकिस्तान में बैठे कुछ व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में पानीपत जिले में गिरफ्तार किया गया 24 वर्षीय युवक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के आकाओं के भी संपर्क में था। हरियाणा पुलिस के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) पाकिस्तान की प्रमुख सैन्य खुफिया एजेंसी है। संदिग्ध की पहचान उत्तर प्रदेश के कैराना के निवासी नौमान इलाही (24) के रूप में हुई है जो एक फैक्टरी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था।

उन्होंने कहा कि नौमान पर पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने का आरोप है और उसे मंगलवार को पकड़ा गया।

नौमान की गिरफ्तारी पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य टकराव के मद्देनजर हरियाणा में जारी अलर्ट के बीच हुई है।

नौमान कथित तौर पर अपनी बहन जीनत और बहनोई इरफान के साथ पानीपत की हाली कॉलोनी में रह रहा था। जीनत और इरफान ने पत्रकारों को बताया कि नौमान ज्यादातर फैक्टरी में ही रहता था या कैराना स्थित अपने घर चला जाता था।

उन्होंने बताया कि बीच-बीच में वह कभी-कभी उनके घर भी आता था। इलाही की गिरफ्तारी पर आश्चर्य जताते हुए इरफान ने कहा, ‘‘आखिरी बार वह कुछ दिन पहले यहां आया था और उसने कहा था कि वह दिल्ली जा रहा है। उसके बाद पुलिस हमारे घर आई और हमसे पूछताछ की और हमारे बयान दर्ज किए।’’ हालांकि उसकी बहन जीनत ने अपनी प्रतिक्रिया में अधिक सख्त रुख अपनाया।

जीनत ने कहा, ‘‘अगर उसने इस तरह की हरकत की है जैसा कि आरोप लगाया जा रहा है, तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’ परिवार ने बताया कि नौमान ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है।

भाषा

संतोष माधव

माधव