दिल्ली,ग्रेटर नोएडा। Occupation of Landlord’s House: आपने आज तक कभी ऐसा कहीं देखा या सुना नहीं होगा कि घर का मालिक ही अपने घर से बेघर हो गया हो और किरायदार ठशन से उसके सामने ही एसके घर पर राज कर रहा हो। लेकिन क्या होगा जब मकान मालिक होते हुए भी आपका कोई हक मार ले..? जब अपने ही घर के बाहर आपको एक कोने में गुजारा करना पड़े।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
ऐसा ही कुछ हो रहा है एक बुजुर्ग दंपति के साथ, जहां किराएदार के दबंगई के चलते मकान मालिक को गांधीगिरी का सहारा लेना पड़ रहा। अपने ही घर के बाहर बैठे मकान मालिक राखी गुप्ता की आंखों के आंसू उनका दर्द बयां कर रहे हैं। इन्हें नहीं पता कि इनका किराएदार इन्हें अपना मकान कब तक देगा। दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थित स्काई गार्डन सोसाइटी के मकान नंबर 1505 पर वेलकम जरूर लिखा है, लेकिन मकान मालिक को इंतजार है कि उनके अपने घर में कब वेलकम होगा। मुंबई से बुजुर्ग दंपति ने दिसंबर 2019 में अपनी मेहनत की कमाई से घर खरीदा, लेकिन चार दिन बीत गए, सामान भी मूवर्स और पैकर्स से यहां पहुंच चुका है। सीढ़ियों पर रखा सामाना भी इंतजार कर रहा है कि कब वो मकान के मालिक के साथ अंदर प्रवेश करेंगे।
दरअसल, इस मकान के असली मालिक कई दिनों से अपने किराएदार के हाथ जोड़ रहे हैं कि उनका मकान खाली कर दे और इसी इंतजार में दंपति अपने फ्लैट के बाहर सीढ़ियों पर दिन गुजारने के लिए मजबूर हो गए हैं। जिन लोगों को अपने घर के ड्राइंग रूम में होना चाहिए था वो यहां सीढ़ियों पर अपना दिन काट रहे हैं। मकान मालिक ने कहा कि, ‘हम कहां जाए, हम कहां रहेंगे। हम बहुत दिन तक होटल में नहीं रह सकते, तो किरायदार ने घर के मालिक को गंदी-गंदी गालियां दीं। दंपति का दावा है कि पहले भी कई बार ऐसा हो चुका हैं। 20 जुलाई से ये लोग मुंबई से दिल्ली आ चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी किराएदार लगातार मकान खाली करने की बात टालते आ रहा है। स्काई गार्डन सोसाइटी के लोग भी किराएदार की ऐसी हरकत देखकर हैरान रह गए हैं। यहां पड़ोसियों का मानना है कि पुलिस और प्रशासन को मकान मालिकों की मदद करनी चाहिए, लेकिन हैरानी है कि अब तक मकान मालिकों अपना घर नहीं मिल पाया है।